दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्राइवेट हेलिकॉप्टर में वेडिंग वेन्यू से रवाना हुए कैटरीना-विक्की, हनीमून पर जा रहा कपल? - Katrina Vicky On Sherpur Halipad

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जयपुर पहुंच गए हैं. सुबह करीब 9 बजे न्यूली-वेड कपल शेरपुर हेलीपैड पहुंचा. दोनों चॉपर में जयपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान कैटरीना पीच कलर के जोड़े में नजर आईं.

Katrina Vicky
कैटरीना-विक्की

By

Published : Dec 10, 2021, 11:59 AM IST

Updated : Dec 10, 2021, 1:58 PM IST

सवाई माधोपुर. चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) के सिक्स सेंसज दुर्ग होटल (Six Senses Fort Hotel) में शादी के बाद फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शेरपुर हेलीपैड पहुंचे. इसके बाद चॉपर से जयपुर के लिए रवाना हुए. इस बीच शाही शादी में शामिल मेहमानों के भी वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है.

विक्की कैटरीना सवाई माधोपुर से रवाना होते हुए

सूत्रों के मुताबिक, कपल परिवार के तीन सदस्यों संग डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर में जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. शादी से पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जयपुर एयरपोर्ट ही आए थे.

कैटरीना-विक्की

वहां से दोनों सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंचे थे. बता दें, हिंदू रीति रिवाज से गुरुवार (9 दिसंबर 2021) को दोनों का विवाह संपन्न हुआ था. इस शादी में बॉलीवुड जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं.

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कैटरीना-विक्की हनीमून के लिए जाएंगे, लेकिन काम के चलते दोनों जल्द ही अपने काम पर लौट जाएंगे.

कैटरीना-विक्की

फोटो शेयर कर कपल ने मांगा आशीर्वाद

गुरुवार को शादी के बाद कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज भी शेयर किए. इसके साथ कैटरीना ने इन तस्वीरों के कैप्शन देते हुए लिखा, 'हमारे दिलों में बसा एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान आज यहां तक ले आया. हमारी नई जिंदगी के लिए आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है'.

कैटरीना-विक्की

शाही शादी के सभी कार्यक्रम काफी चर्चा में रहे. गोपनीय तरीके से हुई इस भव्य शादी की हरेक खबर को सबने जानना चाहा. बरवाड़ा फोर्ट में शादी का मंडप कांच और महकते फूलों से सजाया गया था.

कैटरीना-विक्की

गुरुवार सुबह दिल्ली से फूल मंगाए गए थे. शादी के बाद विक्की-कैटरीना ने फोर्ट के बाहर मौजूद अपने फैंस के लिए मिठाइयां और केक भेजा. बाहर मौजूद ग्रामीणों ने भी कपल को शादी की बधाई दी.

ये भी पढे़ं : डायमंड-गोल्ड से जड़े लहंगे में दुल्हन बनी थीं कैटरीना कैफ, इतने लाख की पहनी अंगूठी

ये भी पढे़ं :सलमान-रणबीर को छोड़ पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने दी कैटरीना-विक्की को शादी की बधाई

Last Updated : Dec 10, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details