मुंबईः जब 2020 में कई सारे प्रोजेक्ट्स अटके पड़े हैं, ऐसे में इंडस्ट्री एक नया सर्प्राइज लेकर आई है. लगता है कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ अब नए अभिनेता इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'फोन बूथ' (फिलहाल के लिए टाइटल) में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी.
हालांकि, प्रोजेक्ट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं की गई है, सिद्धांत ने जोड़ी के साथ आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर हां कहा है, जिससे फैंस में काफी उत्साह है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट निर्मित करने वाली है.