दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'टाइगर जिंदा है' के सीक्वल में भी कैटरीना ही बनेंगी सलमान की हीरोइन? - Tiger Zinda Hai sequel

मुंबई: बॉलीवुड की हिट जोड़ी कहे जाने वाले सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भारत' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म इस साल ईद पर रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में कहा जा रहा है कि 'एक था टाइगर' के तीसरे पार्ट में भी सलमान संग, कैटरीना ही नज़र आएंगी.

PC-Instagram

By

Published : Mar 25, 2019, 11:11 PM IST

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने कंफर्म किया है कि वह 'एक था टाइगर' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में कैटरीना संग नज़र आएंगे.

सऊदी फिल्म फेस्टिवल में भी जब सलमान से उनके फेवरेट को-स्टार के बारे में पूछा गया था तो भी उन्होंने इस न्यूज़ को कंफर्म किया था.

बता दें कि सलमान और कैटरीना ने 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'पार्टनर', जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. लेकिन उनकी जोड़ी को कबीर खान की 'एक था टाइगर' फ्रेंचाइजी में सबसे अधिक सराहा गया है.

'एक था टाइगर' 2012 की एक्शन थ्रिलर स्पाई फिल्म थी. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. इसका सीक्वल 'टाइगर ज़िंदा है' 2017 में रिलीज़ हुई थी. दोनों फिल्मों में सलमान और कैटरीना ने अभिनय किया था.

अब इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में भी दोनों को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details