मुंबईः कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में मौजूद अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने एक छोटा सा वीडियो साझा किया है, और यह वीडियो उनके लिए है जो भूल गए हैं कि घर पर बर्तन कैसे धोने चाहिए.
36 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जिसमें वह बर्तन धोते, और अपने घर को संवारते हुए नजर आ रही हैं.
अभिनेत्री ने कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं और लोगों को पानी बचाते हुए पर्फेक्ट तरीके से बर्तन धोना का तरीका बता रही हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि 'भारत' स्टार ने सिंक को पानी से भर दिया है और उसमें सारे बर्तन डाल दिए हैं और बारी-बारी उन्हें निकालकर साफ कर रही हैं.
कैटीरना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हमें घर पर जो मदद मिलती है उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हैं. #सोशलडिस्टैंसिंग #सुरक्षित रहें #घर पर मदद करें.'