दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक-कैटरीना ने क्वारंटाइन में धोए बर्तन, साझा किए मजेदार वीडियो - कार्तिक कैटरीना आइसोलेशन

कोरोना के दिनों में घरों में बंद बॉलीवुड सेलेब्स रोजाना कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ और अभिनेता कार्तिक आर्यन को घर पर बर्तन धोते हुए देखा गया.

ETVbharat
कार्तिक-कैटरीना ने क्वारंटाइन में धोए बर्तन, साझा किए मजेदार वीडियो

By

Published : Mar 24, 2020, 10:00 AM IST

मुंबईः कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में मौजूद अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने एक छोटा सा वीडियो साझा किया है, और यह वीडियो उनके लिए है जो भूल गए हैं कि घर पर बर्तन कैसे धोने चाहिए.

36 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जिसमें वह बर्तन धोते, और अपने घर को संवारते हुए नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री ने कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं और लोगों को पानी बचाते हुए पर्फेक्ट तरीके से बर्तन धोना का तरीका बता रही हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि 'भारत' स्टार ने सिंक को पानी से भर दिया है और उसमें सारे बर्तन डाल दिए हैं और बारी-बारी उन्हें निकालकर साफ कर रही हैं.

कैटीरना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हमें घर पर जो मदद मिलती है उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हैं. #सोशलडिस्टैंसिंग #सुरक्षित रहें #घर पर मदद करें.'

कैट के अलावा बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को भी अपने घर पर बर्तन धोते हुए देखा गया. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं.

अपनी बहन कृतिका तिवारी के हैंडल से रीपोस्ट की गई वीडियो के कैप्शन के जरिए अभिनेता बताना चाहते हैं कि लोग इस भ्रम में न रहें कि यह सिर्फ क्वारंटाइन का मामला है. उन्होंने कैप्शन लिखा, 'कहानी घर घर की.. #रीपोस्ट यह मत समझिए की सिर्फ क्वारंटाइन के लिए हो रहा है यह तो रोज का मामला है.'

पढ़ें- Birthday Special : इमरान की 'मर्डर' देख पत्नी परवीन ने दिया था यह रिएक्शन !

इनके अलावा दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी समेत कई अन्य सेलेब्स को अपने समय का मस्तीभरे अंदाज में इस्तेमाल करते हुए देखा गया.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details