मुंबई : बॉलीवुड की शानदार अदाकारा कैटरीना कैफ ने आज अपनी जिंदगी के एक और नए साल में कदम रख लिया है. कैटरीना के जन्मदिन पर बॉलीवुड के सभी सितारे उन्हें अपने अपने स्पेशल तरीके से जन्मदिन की बधाई देते नजर आए. चलिए नजर डालते हैं किसने किस तरह बोला कैटरीना को 'हैप्पी बर्थडे'.
सबसे पहले बात बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की. सलमान और कैटरीना ने साथ में कई फिल्में की हैं. दोनों की जोड़ी को ऑन स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी खासा पसंद किया जाता है. सलमान ने अपनी खास दोस्त और को-स्टार के जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी.
सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने कैटरीना कैफ को बर्थडे विश किया है. इसी के साथ उन्होंने अपनी पत्नी अलवीरा खान के साथ कैटरीना की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में कैटरीना कैफ घुंघराले बालों में बेहद खूबसरत लग रही हैं. अलवीरा संग कैटरीना की बॉन्डिंग फोटो में साफ देखने को मिल रही है.
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी कैटरीना संग एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे कैटरीना कैफ. उम्मीद है कि तुम्हारा दिन अच्छा हो और बेहतर साल हो. आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कैटरीना संग फोटोज शेयर करते हुए उन्हें विश किया है. मालूम हो कि अनुष्का और कैटरीना आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे.