दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान से लेकर अनुष्का तक सितारों ने खास अंदाज में बोला कैटरीना को 'हैप्पी बर्थडे' - कैटरीना कैफ जन्मदिन शुभकामनाएं

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की खूब बधाईयां मिल रही हैं. सलमान से लेकर विक्की कौशल और अनुष्का से लेकर आलिया तक सभी ने खास अंदाज में कैटरीना को बर्थडे विश किया है.

Katrina Kaif's b'day wishes
Katrina Kaif's b'day wishes

By

Published : Jul 16, 2020, 8:00 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की शानदार अदाकारा कैटरीना कैफ ने आज अपनी जिंदगी के एक और नए साल में कदम रख लिया है. कैटरीना के जन्मदिन पर बॉलीवुड के सभी सितारे उन्हें अपने अपने स्पेशल तरीके से जन्मदिन की बधाई देते नजर आए. चलिए नजर डालते हैं किसने किस तरह बोला कैटरीना को 'हैप्पी बर्थडे'.

सबसे पहले बात बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की. सलमान और कैटरीना ने साथ में कई फिल्में की हैं. दोनों की जोड़ी को ऑन स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी खासा पसंद किया जाता है. सलमान ने अपनी खास दोस्त और को-स्टार के जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी.

सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने कैटरीना कैफ को बर्थडे विश किया है. इसी के साथ उन्होंने अपनी पत्नी अलवीरा खान के साथ कैटरीना की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में कैटरीना कैफ घुंघराले बालों में बेहद खूबसरत लग रही हैं. अलवीरा संग कैटरीना की बॉन्डिंग फोटो में साफ देखने को मिल रही है.

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी कैटरीना संग एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे कैटरीना कैफ. उम्मीद है कि तुम्हारा दिन अच्छा हो और बेहतर साल हो. आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.

PC-Instagram

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कैटरीना संग फोटोज शेयर करते हुए उन्हें विश किया है. मालूम हो कि अनुष्का और कैटरीना आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे.

PC-Instagram

विक्की कौशल ने एक ब्लैक डंगरी में अभिनेत्री की एक तस्वीर साझा की और अभिनेत्री को टैग करते हुए कैप्शन दिया, "हैप्पी बर्थडे @katrinakaif" .

PC-Instagram

मालूम हो कि बॉलीवुड गलियारों में यह भी खबरें हैं कि विक्की और कैटरीना एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि किसी ने भी अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

दीपिका पादुकोण ने कैटरीना के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने पोस्ट किया, "जन्मदिन की शुभकामनाएं कैटरीना. आपको हमेशा अच्छे स्वास्थ्य और मन की शांति की शुभकामनाएं."

PC-Instagram

आलिया भट्ट ने लिखा: "जन्मदिन मुबारक हो आपको नेक आत्मा. आपका दिन रोशनी से भरा हो ... ओह और पेनकैक्स. मैं आपको जीवन भर के लिए शुभकामनाएं देती हूं. ढेर सारा प्यार.''

PC-Instagram

वरुण धवन ने कैटरीना को "बॉस वूमेन" कहा. कैटरीना के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा: "हैप्पी बर्थडे कैटरीना उर्फ बॉस वूमेन."

PC-Instagram

बता दें कि कैटरीना की आने वाली फिल्म रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा "सूर्यवंशी" है. जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. फिल्म को दिवाली 2020 पर रिलीज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details