हैदराबाद : बॉलीवुड में जब किसी स्टार्स कपल की शादी होती हैं तो उनके वेडिंग कॉस्ट्यूम और बेशकीमती ज्वैलरी की चर्चा ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय से लेकर प्रियंका चोपड़ा अपनी शाही शादी और लाखों-करोड़ों के वेडिंग कॉस्ट्यूम को लेकर सुर्खियां बंटोर गईं. अब कैटरीना कैफ के बेशकीमती वेडिंग लहंगे और ज्वैलरी की चर्चा जोरों पर है.
बता दें, बॉलीवुड में अधिकतर कपल के वेडिंग कॉस्ट्यूम मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी से ही तैयार करवाए जाते हैं. सब्यासाची ने अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के डेशिंग लहंगे और ज्वैलरी तैयार की है.
इस कड़ी में सब्यासाची ने कैटरीना कैफ का भी वेडिंग कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी डिजाइन की. साथ ही विक्की कौशल की शेरवानी भी सब्यासाची ने तैयार की है.
कैटरीना कैफ का अनकट डायमंड लहंगा
एक अंग्रेजी पोर्टल के मुताबिक, कैटरीना कैफ का वेडिंग लहंगा तैयार करने वाले मशहूर फैशन डिजाइन सब्यासाची मुखर्जी ने बताया, 'कैटरीना कैफ ने क्लासिक रेड और हाथ से बने मटका सिल्क डिजाइन वाला लहंगा पहना, जिसमें फाइन टीला वर्क और रिवाइवल जरदोजी वेलवेट बार्डर बनाया गया.
पंजाबी रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए लहंगे में घूंघट को सोने और इलेक्ट्रोप्लेटेड (हाथ से पीटी हुई चांदी) से सजाया गया. लहंगे को सब्यसाची की क्लासिक ज्वैलरी, जिसमें हाथ से बने मोतियों के साथ 22 कैरेट सोने में बिना कटे हीरों के बेस्पेक ब्राइडल ज्वैलरी से डिजाइन गया है.'
कैटरीना की इंगेजमेंट रिंग