हैदराबाद : बॉलीवुड के सुपरस्टार और 'गॉडफादर' सलमान खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके फैंस और बॉलीवुड स्टार्स उन्हें जन्मदिन की भर-भरकर शुभकामनाएं भेज रहे हैं. इस बीच सलमान खान को उनके जन्मदिन पर सबसे खास शुभकामनाएं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना की ओर से मिली हैं. कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां दी हैं.
कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टास्टोरी पर सलमान खान की एक धांसू फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. कैटरीना ने सलमान खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'सलमान खान आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. भगवान करें जो प्यार, चमक और हुनर आपके पास है, वो हमेशा यूं ही बरकरार रहे'.
बता दें, इस पोस्ट के बाद से साफ हो गया है कि कैटरीना कैफ की शादी के बाद भी सलमान संग दोस्ती पहले की तरह ही बरकरार है. फैंस भी कैटरीना कैफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, शादी के बाद आज सलमान और कैटरीना के फैंस भी इसी पोस्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे.