दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना कैफ तुर्की में सुपरमार्केट में कर रहीं ग्रोसरी की खरीददारी, शेयर किया वीडियो - टाइगर 3 कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. कैटरीना तुर्की में हैं और वहां से बार-बार अपनी तस्वीरें फैंस संग साझा कर रही हैं. अब कैटरीना ने तुर्की से इंस्टा स्टोरी शेयर की है. कैटरीना इंस्टास्टोरी में एक सुपरमार्केट में हैं और ग्रोसरी सेक्शन में सामान खरीदने निकली हैं. गौरतलब है कि कैटरीना फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं.

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ

By

Published : Sep 15, 2021, 9:59 AM IST

हैदराबाद :कैटरीना कैफ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. कैटरीना तुर्की में हैं और वहां से बार-बार अपनी तस्वीरें फैंस संग साझा कर रही हैं. अब कैटरीना ने तुर्की से इंस्टा स्टोरी शेयर की है. कैटरीना इंस्टास्टोरी में एक सुपरमार्केट में हैं और ग्रोसरी सेक्शन में सामान खरीदने निकली हैं. गौरतलब है कि कैटरीना फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं.

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंस्टा स्टोरी शेयर की है. कैटरीना इंस्टास्टोरी में पिंक कल की हुड में सुपरमार्केट के ग्रोसरी सेक्शन में सामान लेने के लिए निकली हैं. कैटरीना ने इंस्टास्टोरी पर कैप्शन देते हुए लिखा है, 'मेरी तरह कोई और है, जो सुपरमार्केट के लिए असामान्य रूप से उत्साहित है.'

कैटरीना कैफ

बता दें, कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान संग फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में तुर्की में फिल्म का शेड्यूल पूरा कर कैटरीना वहां इन्जॉय कर रही हैं.

कैटरीना कैफ

इससे पहले तुर्की से कैटरीना ने एक पोस्ट किया था. यह पोस्ट कैटरीना ने उस होटल की सुविधाओं को अच्छा बताते हुए किया था, जहां वह ठहरी थीं. कैटरीना ने इसकी एक तस्वीर भी साझा की थी.

सलमान खान

वहीं, कैटरीना ने टाइगर-3 के रूस शेड्यूल से भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वह पर्पल कलर के फ्लॉवर टॉप में दिख रही थीं.

इधर, 'टाइगर-3' की शूटिंग के बीच सलमान खान भी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो साझा करना नहीं भूल रहे हैं. हाल ही में सलमान ने सनराइज तस्वीर शेयर की थी और अब उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह गाने 'जीने के हैं चार दिन' पर जमकर नाचते दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं :Fardeen Khan Comeback: फरदीन खान 11 साल बाद फिल्म 'विस्फोट' से कर रहे कमबैक, ये है किरदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details