दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर ने बदलाव के लिए चिल्ड्रन सिनेमा को किया सपोर्ट - कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर

कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर को पिक्चर पाठशाला द्वारा आयोजित इवेंट में शामिल होते हुए देखा गया. श्वेता पारेख और अयान अग्निहोत्री द्वारा साथ में शुरू किए संगठन में बच्चों द्वारा बनाए गए कंटेंट को प्रोड्यूस किया जाता है और बदलाव के लिए चिल्ड्रन सिनेमा को बढ़ावा देते हैं.

ETVbharat
कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर ने बदलाव के लिए चिल्ड्रन सिनेमा को किया सपोर्ट

By

Published : Jan 29, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:19 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ पिक्चर पाठशाला द्वारा आयोजित इवेंट में पहुंची और बदलाव के लिए चिल्ड्रन सिनेमा को सपोर्ट दिया. पिक्चर पाठशाला ऐसी संस्था है जो बच्चों द्वारा बनाई गई फिल्मों को प्रोड्यूस करती है और समाज में पॉजिटिविटी फैलाने के लिए चिल्ड्रन सिनेमा को बढ़ावा देती है.

कैटरीना ने इस मौके पर कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसा कुछ फन तरीके से करना बहुत खास बात है, और इस तरह जिसमें आप बच्चों को कह रहे हो कि वह हिस्सा लें और बातचीत करें, और आप सुनते हो कि वे क्या कहना चाहते हैं.'

अभिनेत्री ने पिक्चर पाठशाला के फाउंडर्स से इस बात को जानने की उत्सुकता भी जाहिर की, कि उन्हें इसके लिए प्रेरणा कहां से मिली.

पढ़ें- गुल मकाई: मलाला की बायोपिक के निर्देशक के खिलाफ नोएडा के मुस्लिम धर्मगुरु ने जारी किया फतवा

श्वेता पारेख और अयान अग्निहोत्री द्वारा मिल कर शुरू की गई संस्था पिक्चर पाठशाला ने पिछले 5 सालों में 200 शॉर्ट फिल्में निर्मित की है, जिन्हें 47 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में स्क्रीन किया गया है. इवेंट के दौरान भी कुछ शॉर्ट फिल्म को दिखाया गया.

इवेंट के आयोजकों ने सलमान खान की बींग ह्यूमन संस्था को भी लगातार सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा. इस इवेंट में सलमान की बहन अल्वीरा और उनके पति अतुल अग्निहोत्री, सलमान के भाई सोहेल और अरबाज खान और सुनील ग्रोवर भी मौजूद थे.

कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर ने बदलाव के लिए चिल्ड्रन सिनेमा को किया सपोर्ट
स्क्रीनिंग के बाद बच्चों से बात करते हुए एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कहा, 'मुझे वीडियो बहुत पसंद आए. आप लोगों ने इतनी समझदारी से बात की है और कमाल के एक्सप्रेशन दिए हैं... आप लोग बहुत लकी हैं कि आपको इतनी सी उम्र में ऐसा काम करने का मौका मिल रहा है. आप सब बहुत टैलेंटेड हैं. आपको आगे के लिए शुभकामनाएं. बहुत मेहनत करो और खूब चमको.'
इनपुट्स- आईएएनएस
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details