दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शादी के 2 हफ्ते बाद काम पर लौटीं कैटरीना कैफ, बॉडीकॉन ड्रेस में ढा रहीं कहर - कैटरीना कैफ बॉडीकॉन ड्रेस

कौशल परिवार की बड़ी बहु कैटरीना कैफ भी काम पर लौट गई हैं. सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, कैटरीना इन तस्वीरों में वाकई में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

Katrina Kaif
कैटरीना कैफ

By

Published : Dec 24, 2021, 12:24 PM IST

हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की नई-नवेली जोड़ी शादी के बाद एक बार फिर काम पर जुट गई है. बीते सप्ताह विक्की कौशल शूटिंग के लिए इंदौर निकले थे. अब शादी के दो हफ्ते बात कौशल परिवार की बड़ी बहु कैटरीना कैफ भी काम पर लौट गई हैं. सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो अब रफ्तार पकड़ रही हैं.

सोशल मीडिया पर शूटिंग से वायरल हो रही तस्वीरों में कैटरीना कैफ फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन संग खड़ी दिखाई दे रही हैं. कैटरीना इन तस्वीरों में वाकई में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. कैटरीना ने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है और उस पर नारंगी कलर का श्रग पहना हुआ है. कैटरीना खुल बालों में हैं और सेट पर निर्देशक से बात करतें देखी जा रही हैं.

कैटरीना कैफ

बता दें, कैटरीना-विक्की ने 9 दिसंबर को राजस्थान में शाही शादी रचाई थी. हाल ही में कैटरीना कैफ ने मुंबई में जुहू स्थित अपने नए घर में पति विक्की कौशल संग रविवार को गृह प्रवेश किया था. गृह प्रवेश पूजा के मौके पर पूरा कौशल परिवार मौजूद था. अब विक्की और कैटरीना परिवार से अलग अपने निजी घर में रह रहे हैं, जहां से कैटरीना ने एक रोमांटिक फोटो साझा किया था.

कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने पति विक्की कौशल के हाथों में हाथ डाला हुआ है. कैटरीना के हाथ शादी की मेंहदी और चूढ़े से सजे हुए हैं.इस तस्वीर के साथ कैटरीना ने कैप्शन मे 'होम' लिखा है और होम के साथ लाल रंग का हार्ट इमोजी भी जोड़ा है. यानी यह तस्वीर रविवार को गृह प्रवेश के बाद ली गई है.

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की की गृह प्रवेश पूजा, कपल ने परिवार संग किया नए घर का मुहूर्त

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने हनीमून से शेयर किए मेहंदी सजे हाथ, फैंस ढूंढ रहे विक्की का नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details