मुंबई : आईफा अवॉर्ड्स 2020 से पहले आयोजित किए गए शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन और दीया मिर्जा ने शिरकत की.
अवॉर्ड सेरेमनी के आयोजक इस इवेंट में पहुंचे और उन्होंने इस बार इंदौर, मध्य प्रदेश में आईफा के आयोजन का ऐलान भी किया.
दीया मिर्जा ने इस मौके पर पर्यावरण के गंभीर मुद्दे पर बात की और इस बात पर ध्यान दिलाया कि 'हमारा अस्तित्वस, हमारी सेहत, विकास, कामयाबी और हमारे देश, समाज और दुनिया की तरक्की भी प्रकृति पर निर्भर है.'
सिद्धार्थ कनन ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन को होस्ट किया. इवेंट के दौरान कार्तिक ने 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर की सराहना की और जवाब में कैटरीना ने भी अभिनेता की तारीफ की.
जहां ब्लैक स्टाइलिश ड्रेस में कैटरीना बेहद गॉर्जियस लग रही थीं, वहीं अभिनेता ने ब्लू शर्ट के साथ ब्राउन सूट पहना था जो उनपर जंच रहा था.
आईफा के साथ जुड़े रहने पर कैटरीना ने कहा, 'आईफा के साथ मेरा सफर सबसे खास रहा है.' अभिनेत्री ने बीते साल मुंबई में हुए अवॉर्ड और न्यूयॉर्क अवॉर्ड के पलों को भी याद किया.