नई दिल्ली:कैटरीना कैफ ने मेक्सिको में टुलम के समुद्री तट पर ब्लू स्विमवेयर में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की. जिसमें उनके अंदाज का कोई जवाब नहीं है.
शनिवार को कैटरीना की यह फोटो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई.
कैटरीना की यह फोटो उनके फैन्स को इतनी पसन्द आयी कि दोपहर तक इस तस्वीर को 11 लाख से अधिक लाइक मिल गए.
आने वाली16 तारीख को कैटरीना कैफ का जन्मदिन है.'भारत' स्टार कैटरीना कैफ इस बार अपना बर्थडे मेक्सिको में सेलीब्रेट करने वाली हैं. इस वेकेशन की तस्वीरों को हर रोज इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ शेयर कर करती हैं.
इस तस्वीर पर एक फैन ने लिखा, "बेहद ही खूबसूरत जलपरी..क्वीन आपको ढेर सारा प्यार."
अभिनेता अर्जुन कपूर की नज़र भी इस तस्वीर पर पड़ी तो मजाकिया अंदाज में उन्होनें कमेंट किया, "देखो तुम कहां जा रही हो! उम्मीद है कि पोज देते वक्त तुम खम्भे से नहीं टकराई होंगी." कैटरीना ने भी उसी अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "मैं ध्यान रखूंगी."