दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डेली वर्कर्स की मदद के लिए आगे आईं कैटरीना, खाना और स्वच्छता का करेंगी इंतजाम - कैटरीना कैफ लॉकडाउन मदद

कैटरीना कैफ अपने ब्यूटी ब्रांड 'के बाय कैटरीना' के जरिए महाराष्ट्र के भंडारा जिले में रहने वाले दैनिक वेतन मजदूरों और उनके परिवार के खाने-पीने से लेकर स्वच्छता तक का इंतजाम करने वाली हैं.

ETVbharat
डेली वर्कर्स की मदद के लिए आगे आईं कैटरीना, खाना और स्वच्छता का करेंगी इंतजाम

By

Published : Apr 23, 2020, 2:06 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड डीवा कैटरीना कैफ का नाम भी अब उन सेलेब्स में शामिल हो गया है जो लॉकडाउन के दौरान डेली वर्कर्स की मदद के लिए सामने आए हैं.

अभिनेत्री ने अपने ब्यूटी ब्रांड 'के बाय कैटरीना' की मदद से महाराष्ट्र के भंडारा जिले में रह रहे दैनिक मजदूरों के लिए खाने-पीने से लेकर सैनिटाइजेशन का भी इंतजाम करेंगी.

अभिनेत्री के ब्यूटी ब्रांड ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए दी. कैट ने खुद भी अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए इसके बारे में फैंस को बताया.

साझा की गई स्टेटमेंट में लिखा गया, 'मैं शुरुआत इस बात से करना चाहूंगी कि उम्मीद करती हूं कि आप और आपके अपने सुरक्षित होंगे. यह हम सबके लिए काफी मुश्किल भरा महीना रहा है, लेकिन इस बीमारी को दूर करने के लिए लोग जो हम सब जो कोशिशें कर रहे हैं, वह आश्चर्यजनक है. जैसा कि हम सबने देखा है कि कई ऐसे लोग हैं जो इस वक्त सबसे अधिक पीड़ित हैं और कुछ ऐसे हैं जिन्हें दूसरों की तुलना में अधिक नुकसान हुआ है और इसीलिए 'केए ब्यूटी' का भी इसमें शामिल होना जरूरी हो गया ताकि हम दूसरों के लिए अपना सपॉर्ट दिखा सकें.'

अभिनेत्री ने आगे लिखा कि वह अपने ब्रांड के जरिए महाराष्ट्र के भंडारा जिले के डेली वर्कर्स की मदद करेंगी और उनके परिवारों के लिए खाने-पीने से लेकर स्वच्छता से जुड़ी चीजों का इंतजाम करेंगी.

उन्होंने आखिर में लिखा है, 'सभी सुरक्षित रहें और याद रखें कि इस लड़ाई में हम एक-दूसरे के साथ हैं.'

पढ़ें- सोनू सूद ने फिर की मदद, रमजान में 25000 प्रवासी मजदूरों को खिलाएंगे खाना

बीते दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने लॉकडाउन फन के बारे में भी लगातार फैंस को अपडेट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details