हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने करोड़ों रुपये खर्च कर शाही अंदाज में शादी रचाई. देश के मशहूर वेडिंग कॉस्ट्यूम डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने कपल का वेडिंग कॉस्ट्यूम लाखों रुपये में तैयार किया था. कैटरीना का लहंगा डायमंड और गोल्ड से जड़ा हुआ था. कुल मिलाकर कैटरीना-विक्की ने शादी में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी. बावजूद इसके कैटरीना अब ट्रोल हो रही हैं. वजह यह है कि उन्होंने शादी में नेल पॉलिश नहीं लगाई थी.
बता दें, सोशल मीडिया पर अब कैटरीना कैफ पर जमकर मीम्स बन रहे हैं. यह सिलसिला तब शुरू हुआ, जब कैटरीना कैफ ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. एक्ट्रेस के फैंस की नजर जब उनके लुक पर गई, तो पता चला कि कैटरीना ने नेल पॉलिश तो लगाई ही नहीं.
अब कुछ यूजर्स इस बात को मजाकिया अंदाज में लेकर जोक्स और मीम्स बना रहे हैं. एक यूजर कैटरीना-विक्की की शादी की तस्वीर शेयर कर लिखता है, 'सिक्योरिटी के चक्कर में दोनों इतने बिजी हो गये थे कि बेचारी कैटरीना को नेल पॉलिश तक लगाने का समय तक नहीं मिला.'