दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रोहित शेट्टी हुए ट्रोल, कैटरीना ने किया बचाव - रोहित शेट्टी फिल्म सूर्यवंशी

आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' में रोहित शेट्टी ने कैटरीना कैफ के एक शॉट के बारे में कमेंट किया था जिसे लेकर उनको सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. अब खुद कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि रोहित शेट्टी के कमेंट को पूरी तरह गलत समझा गया है.

ETVbharat
रोहित शेट्टी हुए ट्रोल, कैटरीना ने किया बचाव

By

Published : Mar 9, 2020, 7:28 PM IST

मुंबईः 'सूर्यवंशी' के निर्देशक रोहित शेट्टी को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर आलोचनाएं हुईं और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. रोहित को इसलिए ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' के बारे में उन्होंने कमेंट किया था कि 'अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह के सामने फिल्म की हिरोइन कैटरीना कैफ को कोई भी नहीं देखेगा'.

शेट्टी को बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया और शेम ऑन यू रोहित शेट्टी का हैश्टैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा, सोमवार को कैटरीना कैफ सामने आईं और रोहित शेट्टी का बचाव किया. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर साफ किया कि रोहित को गलत समझा गया है.

कैटरीना ने लिखा, 'प्यारे दोस्तों और चाहने वालों... मैं आमतौर पर मीडिया रिपोर्ट्स और आर्टिकल्स को लेकर कमेंट नहीं करती हूं... लेकिन इस बार मुझे लगा कि रोहित सर के एक कमेंट को किसी और संदर्भ में गलत समझ लिया गया है. रोहित शेट्टी ने जो कहा मैं उसका इस्तेमाल कर रही हूं, 'फ्रेम में जब ये तीन लड़के हों और धमाका हो रहा हो तो कोई भी मेरी तरफ नहीं देखेगा', लेकिन ऐसा नहीं कहा गया है.'

पढ़ें- रोहित शेट्टी की तारीफ में बोले करण- मैंने 5 साल में एक फिल्म नहीं बनाई और इसने 2000 करोड़ कमाए

अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'मैंने पहले ही बताया है कि फ्रेम में मैंने पलक झपकाई थी तो रोहित सर ने कहा था, 'फ्रेम में चार लोग हैं और बॉम्ब फट रहा है, कोई तुम्हारे पलक झपकाने को नोटिस नहीं करेगा.' उसके बावजूद हमने एक और टेक किया था. मेरी और रोहित सर की काफी अच्छा दोस्ती है. हम फिल्म, मेरे कैरेक्टर के बारे में मजेदार चर्चाएं करते थे, और सबसे जरूरी वह मेरे लिए एक दोस्त की तरह हमेशा हाजिर थे. इसे पूरी तरह से गलत समझा गया है. उम्मीद है आप सबका दिन अच्छा रहे.'

रोहित शेट्टी हुए ट्रोल, कैटरीना ने किया बचाव

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें नजर आया कि देश पर होने वाले टेररिस्ट अटैक से बचाने के लिए रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स के तीनों सुपरकॉप 'सिंघम' उर्फ अजय देवगन, 'सिम्बा' उर्फ रणवीर सिंह और 'सूर्यवंशी' उर्फ अक्षय कुमार एक साथ मिलकर काम करते हैं.

हालांकि अजय और रणवीर का फिल्म में कैमियो है लेकिन इन तीनों की वजह से ही फिल्म सुपर एक्शन पैक बन जाती है.

फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details