दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना कैफ यहां से बनवा रहीं वेडिंग सैंडल, बिग बी समेत कई स्टार्स ने खरीदे इस कंपनी के जूते - katrina kaif custom made shoes

आखिरकार कैटरीना और विक्की की शादी हो रही है और तैयारी जोरों पर हैं. बीती रात कपल स्पॉट हुआ और शादी की खबरों पर मुहर लग गई. अब खबर है कि कैटरीना अपनी शादी की सैंडल मुंबई से तैयार करवा रही हैं.

Katrina kaif
कैटरीना कैफ

By

Published : Dec 4, 2021, 10:24 AM IST

हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस के लिए खुशखबरी है. आखिरकार कैटरीना और विक्की की शादी हो रही है और तैयारी जोरों पर हैं. बीती रात कपल स्पॉट हुआ और शादी की खबरों पर मुहर लग गई. अब खबर है कि कैटरीना अपनी शादी की सैंडल मुंबई से तैयार करवा रही हैं. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स यहां से अपने जूते डिजाइन कर खरीद चुके हैं.

यहां तैयार हो रही कैटरीना की वेडिंग सैंडल

ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक, कैटरीना कैफ अपनी मां सुजैन और छोटी बहन इसाबेल संग अपनी वेडिंग सैंडल खरीदने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना अपनी वेडिंग सैंडल मुंबई के मशहूर शूज ब्रांड जॉय के यहां से तैयार करवा रही हैं. बताया जा रहा है कि कुछ जोड़ी सैंडल कैटरीना के घर ट्रायल के लिए भेजी जाएंगी. यह दुकान मुंबई के ताज होटल में हैं.

मशहूर फैशन डिजाइनर पहुंचीं घर

इससे पहले कैटरीना कैफ की दोस्त और फैशन डिजाइनर अनीता श्रॉफ अडजानिया एक्ट्रेस के घर स्पॉट हुई थीं. इस दौरान अनीत के हाथ में कई बैग और बॉक्स थे. कैटरीना की शादी में अनीता का बड़ा रोल हो सकता है.

कैटरीना कैफ के घर स्पॉट हुए विक्की कौशल

सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह बीती रात 12.25 बजे कैटरीना कैफ के घर से जाते हुए स्पॉट हुए. इस दौरान विक्की ने पैपराजी का अभिवादन किया.

वहीं, देर रात बांद्रा में कैटरीना कैफ को भी देखा गया, जिससे साफ हो गया कि कपल 9 दिसंबर को सदा के लिए एक होने जा रहा है. मीडिया की मानें तो कपल ने कल देर अपना शादी भी रजिस्टर्ड (कोर्ट मैरिज) करा ली है.

ये भी पढे़ं : देर रात स्पॉट हुए कैटरीना-विक्की ने की कोर्ट मैरिज? अब इतने गेस्ट के बीच 7 फेरे लेगा कपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details