दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना कैफ ने ससुराल में की 'चौंका चढ़ाने' की रस्म, सास-ससुर के लिए बनाया हलवा - katrina vicky

कैटरीना कैफ की शादी के एक हफ्ते किचन में एंट्री हो गई है. किचन की पूजा कर कैटरीना ने पहली बार सास-ससुर के लिए यह पंजाबी डिश बनाई है.

Katrina kaif
कैटरीना कैफ

By

Published : Dec 17, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 2:15 PM IST

हैदराबाद : कौशल परिवार की बहू कैटरीना कैफ कौशल की शादी को एक हफ्ता बीच चुका है. कैटरीना अब कौशल परिवार के सदस्यों के लिए प्यार परोस रही हैं. एक्ट्रेस का किचन में उद्घाटन हो गया है और इस मौके पर कैटरीना ने पहली बार सास-ससुर के लिए एक खास डिश बनाई है. कैटरीना ने सोशल मीडिया पर इस डिश का नाम बताकर एक तस्वीर भी साझा की है.

कैटरीना कैफ की हुई किचन में एंट्री

9 दिसंबर को राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसज फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेकर कौशल परिवार में पहुंचीं कैटरीना कैफ की अब किचन की पूजा हो चुकी है. भारतीय संस्कृति के अनुसार, घर में आने वाली नई-नवेली बहू की पहली बार किचन में घरवालों के लिए मीठा बनाती हैं. ऐसे में कैटरीना ने भी विदेशी होते हुए भारतीय संस्कृति की इस परंपरा को कायम रखा.

तस्वीर शेयर कर बोलीं मैंने बनाया

कैटरीना कैफ की स्वीट डिश

कैटरीना ने शुक्रवार को कौशल परिवार के किचन में एंट्री कर चौंका चढ़ाने की रस्म को पूरा किया और हलवा बनाकर घरवालों को खिलाया. कैटरीना ने हलवे की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की है. कैटरीना इस तस्वीर में अपने हाथ में कांच की प्लेट में हलवा लिए खड़ी हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा है, 'मैंने बनाया'.

इस दिन होग ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन

बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद से लगातार चर्चा में हैं. हाल ही में कपल चुपचाप हनीमून मनाकर लौटा है. अब कपल 20 दिसंबर को फिल्म जगत को ग्रैंड रिसेप्शन देने की तैयारी में जुट गया है.

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की Wedding Reception की गेस्ट लिस्ट OUT, जानें कौन-कौन हैं शामिल

Last Updated : Dec 17, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details