दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल संग मनाई पहली होली, सास-ससुर संग शेयर की तस्वीरें - कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल संग मनाई पहली होली

बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड और खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने होली पर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. कैटरीना इस वक्त अपने ससुराल में पति विक्की कौशल समेत देवर सनी कौशल और सास-ससुर संग होली खेल रही हैं.

Katrina kaif
कैटरीना कैफ

By

Published : Mar 18, 2022, 1:34 PM IST

हैदराबाद :इस वक्त पूरे देश में होली का गुबार है और हर किसी के चेहरे रंग और गुलाल से मले हुए हैं. इधर, बॉलीवुड स्टार्स भी होली पर हुड़दंग मचाने में लगे हुए हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स अपने फैंस को होली की बधाई दे चुके हैं तो कई अभी भी फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इससे पहले करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी थी. अब बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड और खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने होली पर फैंस को शुभकामनाएं दी है. कैटरीना इस वक्त अपने ससुराल में पति विक्की कौशल समेत देवर सनी कौशल और सास-ससुर संग होली खेल रही हैं.

कैटरीना कैफ की शादी के बाद यह पहली होली है, जिसका लुत्फ वह अपने ससुरालियों संग मिलकर उठा रही हैं. कैटरीना कैफ ने फैंस को होली की शुभकामनाएं देते हुए होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

कैटरीना कैफ की ससुराल में पहली होली

कैटरीना कैफ बीती रात पति विक्की कौशल संग धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता के बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं. इस दौरान कपल के लुक और कैमिस्ट्री पर सबकी निगाहें टिकी रहीं. वहीं, अगली सुबह होली पर कैटरीना अपने ससुरालियों संग जमकर होली खेल रही हैं. कैटरीना ने ससुराल में होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ समेत सभी होली वाले व्हाइट कॉस्ट्यूम में हैं और सभी के चेहरे पर लाल रंग का गुलाल मला हुआ है. कैटरीना अपनी सासु मां वीना कौशल के पास खड़ी हैं. एक तस्वीर में वीणा अपनी बहू कैटरीना के गालों पर हाथ रख प्यार जता रही हैं.

ये भी पढे़ं : करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा बच्चों संग मना रहीं होली, शेयर की तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details