कटरीना कैफ ने खरीदी ये 'वंडरफुल' कार..... - कटरीना कैफ
ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा- इस शानदार अनुभव के लिए मोदी मोटर्स जैगुआर लैंड रोवर वर्ली को थैंक्यू.
मुंबई : बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ ने खुद के लिए एक लग्जरी कार खरीदी है. उन्होंने कार के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा- इस शानदार अनुभव के लिए मोदी मोटर्स जैगुआर लैंड रोवर वर्ली को थैंक्यू.
इसके अलावा इस फोटो में कटरीना कैफ अपनी नई लग्जरी कार के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने डेनिम जैकेट के साथ मिनी ड्रेस पहन रखी है. कार के साथ उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. बता दें कि कटरीना कैफ अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं.
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इससे पहले कटरीना कैफ ने सलमान के साथ तीन बार काम किया है.