हैदराबाद : सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में कैटरीना-विक्की की शादी की रस्में पूरी हो रही हैं. संगीत और हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम हो चुका है. कैटरीना-विक्की शादी को बहुत निजी तौर पर कर रहे हैं. इस बीच कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से एक दिन पहले शादी कार्ड सामने आया है. कैटरीना-विक्की की शादी का कार्ड तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें, सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की के ज्वाइंट फैन पेज ने इस कार्ड को शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर कैटरीना-विक्की की शादी का कार्ड अब रफ्तार पकड़ रहा है. कार्ड की बात करें तो यह क्रीम रंग का है जिस सुनहरे रंग से छपाई हो रही है. यह कार्ड वर पक्ष की ओर से छपा हुआ है, क्योंकि इस पर पहले विक्की का नाम है.
इधर, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कैटरीना कैफ को बॉलीवुड की मशहूर मेंहदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने एक्ट्रेस को मेहंदी लगा दी है. गौरतलब है कि वीना कैटरीना से पहले दीपिका पादुकोण, काजल अग्रवाल, नताशा दलाल और सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को शादी में मेहंदी लगा चुकी हैं.