हैदराबाद : बॉलीवुड का नया-नवेला जोड़ा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जिंदगी की नई पारी को इन्जॉय कर रहे हैं. बीते मंगलवार कपल हनीमून मनाकर मुंबई लौटा और मीडिया से रूबरू हुआ. मुंबई में कैटरीना-विक्की का ग्रैंड वेलकम भी किया गया. पैपराजी ने कैटरीना-विक्की की जमकर तस्वीरें खींचीं. इस दौरान कपल उस वक्त शर्म से लाल हो गया, जब पैपराजी ने पूछा How's The Josh?.
9 दिसंबर 2021 कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जिंदगी का वो दिन है, जिसे कपल उम्रभर याद रखेगा. तकरीबन तीन साल अफेयर की खबर ना लगने देने वाले इस कपल ने बहुत ही शाही अंदाज में राजस्थान में शादी रचाकर फैंस को बड़ा तोहफा दिया. शादी के बाद कपल ने अपने सभी शादी के फंक्शन की तस्वीरें धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे फैंस समेत कई बॉलीवुड स्टार्स बधाई देकर लाइक किया.
वहीं, कपल चुपचाप हनीमून भी चला गया और किसी को कानों-कान खबर भी नहीं हुई. बता दें, कैटरीना-विक्की बीती मंगलवार की शाम हनीमून मनाकर मुंबई लौटे और पैपराजी से रूबरू हुए. इस दौरान कपल के चेहरे पर शादी का नूर साफ झलक रहा था और दोनों काफी खुश लग रहे थे. कैटरीना और विक्की एक-दूजे को कितना प्यार और सम्मान देतें हैं यह भी साफ नजर आ रहा था.