हैदराबाद :कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की हल्दी सेरेमनी के बाद अब मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आईं हैं. इन सभी तस्वीरों में कैटरीना और विक्की व दोनों का परिवार जमकर इन्जॉय करते दिख रहे हैं. वहीं, इस मौके पर कैटरीना ने ससुर के साथ जमकर ठुमके लगाए. सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें अब खूब पसंद की जा रही हैं.
विक्की और कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रविवार को अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में कैटरीना और विक्की संग कपल का पूरा परिवार खूब मस्ती करते दिख रहा है.
वहीं, कैटरीना ने अपने ससुर संग मेहंदी सेरेमनी में खूब रंग जमाया. विक्की कौशल अपने छोटे भाई सनी कौशल संग जमकर चौकड़ी करते दिख रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर कर कैटरीना-विक्की ने एक ही कैप्शन लिखा है, 'मेहंदी ता सजदी जे नचे सारा तब्बर'. इससे पहले कपल ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं.
सूत्रों के मुताबिक, कपल परिवार बीते दिन के तीन सदस्यों संग डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर में जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था. शादी से पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जयपुर एयरपोर्ट ही आए थे.