दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की इन 5 चूक से खुला उनकी 'प्रेम कहानी' का राज! - Katrina Vicky affair

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अगर नहीं करते ये पांच छोटी-छोटी चूक तो शायद कभी नहीं खुल पाता इन कथित प्रेम कहानी का राज. जानिए कैटरीना और विक्की की इन 5 चूक के बारे में.

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल

By

Published : Nov 28, 2021, 5:48 PM IST

हैदराबाद :कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड में इस वक्त सबसे चर्चित कपल है. फिल्मफेयर के मुताबिक कैटरीना-विक्की की शादी कंफर्म हो चुकी है. दोनों दिसंबर में सात फेरे लेने वाले हैं. कैटरीना-विक्की के अफेयर की बातें लंबे अरसे से चली आ रही है. समय-समय पर विक्की और कैटरीना ने भी फैंस के लिए कुछ हिंट छोड़े, जिसके चलते उनकी 'प्रेम कहानी' का सारा राज खुल गया. इन पांच खास मौकों पर कैटरीना और विक्की कौशल के अफेयर पर फैंस ने लगा दी थी मुहर.

पहला राज ('भाई' के सामने कर डाला प्रपोज)

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जब साल 2019 में एक अवॉर्ड फंक्शन आए थो तो वहां कुछ और ही नजारा देखने को मिला. दरअसल, इस दौरान विक्की ने बॉलीवुड स्टार्स से भरे इस इवेंट में कैटरीना को प्रपोज कर दिया था. बता दें, इस इवेंट में सलमान खान भी मौजूद थे. गौरतलब है कि इस शो को विक्की कौशल ने ही होस्ट किया था.इस शो में विक्की ने कैटरीना से पूछा, 'शादी का सीजन चल रहा था, तो मैंने सोचा आपसे भी पूछ लूं, इस पर कैटरीना ने जवाब दिया था, क्या? जिसके जवाब में विक्की ने मुस्कराते हुए कहा, 'मुझसे शादी करोगी?' इस पर कैटरीना कहती हैं, 'हिम्मत नहीं है.' यहां से कैटरीना और विक्की कौशल को लेकर चर्चाएं होने लगी थी.

दूसरा राज (संग-संग खेली होली)

होली सेलिब्रेशन में मैचिंग के कपड़ों में दिखे कैटरीना-विक्की

जब होली सेलिब्रेशन में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ साल 2020 में मैचिंग के कपड़ों में दिखाई दिए. इस दौरान दोनों ईशा अंबानी की होली पार्टी 92020) में पूरे समय एक साथ नजर आए थे. पार्टी में विक्की कौशल कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के बालों को सही करते देखे जा रहे थे.

तीसरा राज (नये साल का पोस्ट वायरल)

कैटरीना कैफ के फोटो में पीछे शीशे में विक्की कौशल
न्यू ईयर (2021) पर हॉलीडे की वायरल फोटो

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के कथित अफेयर की कड़ी उस वक्त भी खुलने लगी, जब साल 2021 में दोनों का एक न्यू ईयर पोस्ट खूब वायरल हुआ. हालांकि कैटरीना-विक्की ने संग में फोटो शेयर नहीं की, लेकिन दोनों की तस्वीर का बैकग्राउंड एक ही था. इन तस्वीरों के बाद अटकले लगाई गई थी कि कैटरीना अपने बहन इसाबेल और विक्की अपने छोटे भाई सनी कौशल संग अलीबाग में छुट्टियां मना रहे हैं. इस दौरान न्यू ईयर पार्टी का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें कैटरीना फोटो खिंचवा रही थी और पीछे शीशे में विक्की कौशल नजर आ रहे थे.

चौथा राज (विक्की को 'गले लगा' ली सेल्फी)

कैटरीना कैफ की सेल्फी ने दिया बड़ा हिंट

इस साल जनवरी में कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह मस्टर्ड रंग की टी-शर्ट पहने एक शख्स के सीने पर सिर रख सेल्फी ले रही थीं. इस दौरान विक्की कौशल ने भी वैसी ही टी-शर्ट में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो को टैग कर यह चर्चा होने लगी थी कि कैटरीना ने विक्की कौशल संग यह सेल्फी ली है.

पांचवा राज (एक साथ मनाई दिवाली)

दिवाली सेलीब्रेशन (2021) में साथ-साथ पहुंचे थे कैटरीना-विक्की

कैटरीना और विक्की के रिश्ते पर और भी ज्यादा चर्चा तब होने लगी, जब इस साल दोनों को दिवाली पार्टी में एक साथ देखा गया. इसके बाद तो कैटरीना और विक्की शादी की खबरों ने तेजी पकड़ ली. फिल्मफेयर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक विक्की और कैटरीना की शादी आगामी 9 दिसंबर होने जा रही है. राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में दोनों परिणय सूत्र में बधेंगे. ये आलीशान रिसॉर्ट राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है. दोनों हिंदू तौर-तरीके से शादी करेंगे. दोनों की शादी का जश्न तीन दिनों तक चलने वाला है और इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है.

ये भी पढे़ं : Vicky-Katrina Wedding : लग गया विराम! राजस्थान में होगी विक्की-कैटरीना की शादी, जानें पूरा कार्यक्रम

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ की 'शादी', देखें Wedding Ready लहंगे में 'चिकनी चमेली' की तस्वीरें

ये भी पढे़ं : 700 वर्ष पुराने किला है कैटरीना-विक्की की शादी का वेन्यू, जानिए क्या हैं सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details