दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'भाई' के सामने विक्की कौशल ने किया था कैटरीना कैफ को प्रपोज, जानें कहां-कैसे शुरू हुई 'लव-स्टोरी' - कैटरीना कैफ और विक्की कौशल लव स्टोरी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं और वेडिंग वेन्यू भी बुक करवा लिया गया है. इससे पहले जान लेते हैं आखिर कहां और कैसे शुरू हुई कैटरीना और विक्की कौशल की 'लव-स्टोरी'

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ

By

Published : Nov 12, 2021, 2:44 PM IST

हैदराबाद :कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भले ही अपने रिश्ते को लेकर कोई पुष्टि नहीं की हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी शादी के वेन्यू तक पर चर्चा हो रही है. आए दिन विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर कुछ ना कुछ गॉसिप हो रही है. कैटरीना और विक्की को लेकर अटकलें इसलिए भी तेज हो गईं क्योंकि दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया. अब खबर है कि कपल दिसंबर में शादी करने जा रहा है और वेडिंग वेन्यू भी बुक करवा लिया गया है. इससे पहले जान लेते हैं आखिर कहां और कैसे शुरू हुई कैटरीना और विक्की कौशल की 'लव-स्टोरी'

यहां से शुरू हुआ किस्सा

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सबसे पहले साल 2018 में सुर्खियों में आए थे. करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में कैटरीना कैफ से पूछा गया था कि उनके साथ कौन सा एक्टर सबसे अच्छा दिखेगा. इस सवाल के जवाब में कैटरीना ने बेहिचक विक्की कौशल का नाम लिया था.

वहीं, जब करण जौहर के इसी शो में विक्की कौशल पहुंचे थे तो करण ने उन्हें इस बारे में बताया था, जिसके सुनकर विक्की के खुशी का ठिकाना नहीं था. इस शो में विक्की के साथ आयुष्मान खुराना भी पहुंचे थे.

'भाई' के सामने किया प्रपोज

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जब साल 2019 में एक अवॉर्ड फंक्शन आए थो तो वहां कुछ और ही नजारा देखने को मिला. दरअसल, इस दौरान विक्की ने बॉलीवुड स्टार्स से भरे इस इवेंट में कैटरीना को प्रपोज कर दिया था. बता दें, इस इवेंट में सलमान खान भी मौजूद थे. गौरतलब है कि इस शो को विक्की कौशल ने ही होस्ट किया था.

इस शो में विक्की ने कैटरीना से पूछा, 'शादी का सीजन चल रहा था, तो मैंने सोचा आपसे भी पूछ लूं, इस पर कैटरीना ने जवाब दिया था, क्या? जिसके जवाब में विक्की ने मुस्कराते हुए कहा, 'मुझसे शादी करोगी?' इस पर कैटरीना कहती हैं, 'हिम्मत नहीं है.'

इसके बाद से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के कथित अफेयर की अफवाह उड़ने लगी.

जब कैटरीना-विक्की मिले थे गले

बता दें, बीते महीने विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम रिलीज हुई थी. फिल्म के प्रीमियर पर विक्की ने कैटरीना को भी बुलाया था. कैटरीना के प्रीमियर में आने से इनके रिश्ते की और भी ज्यादा अटकलें लगने लगी थी. इस दौरान कैटरीना और विक्की एक-दूजे को गले लगाते हुए भी दिखे थे.

एक साथ मनाई दिवाली

कैटरीना और विक्की के रिश्ते पर और भी ज्यादा चर्चा तब होने लगी जब हाल ही में दोनों को दिवाली पार्टी में एक साथ देखा गया. इसके बाद तो कैटरीना और विक्की शादी की खबरों ने तेजी पकड़ ली.

यहां होने जा रही शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना और विक्की कौशल की शादी राजस्थान में होनी है. दोनों सवाई माधोपुर डिस्ट्रिक्ट के आलीशान होटल में एक होंगे. इस होटल का नाम सिक्स सेंसेज फोर्ट होटल है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, 7 से 12 दिसंबर तक के लिए इस होटल को बुक करवा लिया गया है.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने एक साथ इन्जॉय की दिवाली पार्टी, देखें तस्वीरें

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की दिसंबर में होगी शादी!, तैयारियां हुईं शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details