हैदराबाद :कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की बृहस्पतिवार (9 दिसंबर) को शादी होने जा रही है. कपल राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में रिश्तेदारों और मेहमानों के बीच सात फेरे लेगा. इस बीच, कपल के हनीमून की भी चर्चा हो रही है. पहले चर्चा थी कि कपल फिल्म प्रोजेक्ट के चलते मालदीव में हनीमून पर नहीं जा सकेगा. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार कपल के हनीमून डेस्टिनेशन का नया नाम सामने आया है.
ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज (9 दिसंबर) को शादी करने के बाद मालदीव में हनीमून नहीं मनाने जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कपल अपने वेडिंग डेस्टिनेशन सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में ही अपना हनीमून इन्जॉय करेगा. बताया जा रहा है कि कपल 12 दिसंबर तक फोर्ट में ही रुकेगा. इसके बाद कपल मुंबई काम पर वापस लौट जाएगा.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य जवानों के तमिलनाडु में हुए प्लेन क्रैश में निधन से कपल के वेडिंग रिसेप्शन को स्थगित कर दिया गया है.