हैदराबाद : कैटरीना कैफ भी सोशल मीडिया पर अब खूब एक्टिव रहने लगी हैं. कैटरीना फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया से भी अपने फैंस जुटा रही हैं. कैटरीना भी अब आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें फैंस संग साझा करती रहती हैं. अब कैटरीना ने सोमवार को छोटी बहन इसाबेल कैफ के साथ एक शानदार तस्वीर साझा की है. तस्वीर में दोनों बहनों का स्वैग अलग ही देखने को मिल रहा है.
कैटरीना कैफ ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में कैटरीना ने ब्लू जीन्स के साथ हाईलाइट कलर का टॉप पहना हुआ है. वहीं, कैटरीना की बहन इसाबेल ने व्हाइट जींस और ब्लू ब्रालेट पहनी हुई है. कैटरीना और इसाबेल ने चश्मा पहने हुए अलग ही अंदाज में तस्वीर खिंचवाई है. इस तस्वीर को शेयर कर कैटरीना कैफ ने लिखा, 'साइड वाला स्वैग, #waitingposeforsooryavanshi IN cinemas Nov 5th.'
बता दें, कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्म 'सूर्यवंशी' से चर्चा में हैं. इसकी वजह है कैटरीना का लंबे समय बाद एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ नजर आना. फिल्म 'सूर्यवंशी' दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म पहले 24 मार्च 2020 को रिलीज होनी थी, जो कि कोरोना वायरस की वजह से अटक गई थी.