दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

काेराेना मुक्त कैटरीना ने कहा, खुद काे टाइम देना जरूरी - रोहित शेट्टी

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) से मुक्त होने के बाद पहले वाले जीवन के ढर्रे पर आने के लिए उन्हें अपने आप को समय देना शुरू किया है, ताकि वह जल्दी से ठीक हो सकें.

काेराेना
काेराेना

By

Published : Jun 12, 2021, 7:05 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री कैटरीना कैफ (37) अप्रैल में काेराेना (corona) संक्रमित हो गईं थीं. शनिवार को इंस्टाग्राम ( इंस्टाग्राम ) पर उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्होंने यही सोचा कि शरीर को अपने हिसाब से ठीक होने के लिए पर्याप्त वक्त मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने के लिए व्यायाम की दुनिया में वापसी से पहले थाेड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. अभिनेत्री ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने के बाद ऐसा होता है कि कभी बहुत अच्छे से दिन गुजरता है और कभी थकान होने लगती है. ऐसे में पूरी तरह स्वस्थ हाेने के लिए अपने आप काे समय देना होता है.

इसे भी पढ़ें: दिलीप कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी
आपकाे बता दें कि कैफ, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी' के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रही हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details