मुंबईः कार्तिक आर्यन और परिणीति चोपड़ा अपने भाई बहनों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए भाई दूज का त्योहार मना रहे हैं.
'प्यार का पंचनामा' एक्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में अभिनेता अपनी बहन क्रितिका तिवारी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं.
अभिनेता ने इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'मेरी बहन के पास दुनिया का बेस्ट भाई है, वह हमेशा कहती है..., मैं नहीं.'
अभिनेता ने अपनी बहन को इसमें टैग करते हुए लिखा, '@dr.kiki_ भाई दूज मुबारक.'
कार्तिक, परिणीति ने मनाया भाई दूज, शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीर - कार्तिक परिणीति ने शेयर की भाई दूज की तस्वीर
बॉलीवुड सेलेब्स कार्कित आर्यन और परिणीति चोपड़ा ने अपने भाई-बहनों के संग भाई दूज का पावन त्योहार मनाया. दोनों स्टार्स ने सेलिब्रेशन्स की तस्वीरें भी साझा की.
kartik aryan and parineeti chopra celebrate bhai dooj
पढ़ें- प्यार को लेकर कुछ ऐसा सोचती हैं सारा अली खान
बॉलीवुड की चुलबुल अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी अपने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन्स की दो तस्वीरें साझा की जिनमें से एक में वह अपने दोनों भाइयों सहज और शिवांग चोपड़ा के साथ खड़ी होकर पोज दे रहीं हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों भाई अभिनेत्री के गालों को चूमते हुए नजर आ रहे हैं.अभिनेत्री ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मेरे बच्चे. आई लव यू. #भाई दूज #छोटे भाई जो सोचते हैं कि वे बड़े भाई हैं @thisissahajchopra @shivangchopra99.'