मुंबईः कार्तिक आर्यन, मेघना गुलजार और यामी गौतम उन सेलेब्स में शामिल हो गए हैं जिन्होंनें 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान दैनिक मजदूरों को खाना और बाकी जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के लिए शपथ ली थी.
'आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी' इनिशिएटिव के साथ जुड़ने की जानकारी साझा करते हुए कार्तिक आर्यन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'अगर हम एक दूसरे के लिए नहीं करेंगे, तो कौन करेगा? समर्थन कीजिए और दान डोनेट कीजिए.'
'छपाक' निर्देशिका मेघना गुलजार भी साथ आईं और लोगों से डोनेशन की अपील की. निर्देशिका ने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए पोस्ट में लिखा, 'कोशिश करने का समय. जो हम हैं उसके लिए आभार व्यक्त करने का समय. इस समय दिमाग में रखो, जिनके पास साधन नहीं है, उनकी हम मदद कर सकते हैं. हर एक कोशिश अहम है.'
इंस्टाग्राम पर ही अभिनेत्री यामी गौतम ने इनिशिएटिव को सपोर्ट करने का ऐलान किया और लिखा, 'मैं पूरे दिल से इस महान इनिशिएटिव को सपोर्ट करती हूं. इस मानवीय काम का हिस्सा बनकर खुश हूं. घर पर रह कर सुरक्षित रहने के अलावा मैं लोगों से इसमें अपना योगदान देने की अपील करती हूं, जिसकी जितनी क्षमता हो.'