दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लव आज कल प्रमोशन में दिखा सार्तिक का प्यार, कार्तिक ने सारा को बांहों में उठाया - sara kartik at india idol 11

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को इंडियन आइडल 11 के सेट्स पर अपनी आगामी फिल्म 'लव आज कल' की प्रमोशन करते हुए देखा गया. कार्तिक ने इस दौरान रोमांटिक होते हुए सारा को अपनी बांहों में उठा लिया.

ETVbharat
लव आज कल प्रमोशन के दौरान कार्तिक और सारा हुए रोमांटिक

By

Published : Jan 28, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:45 AM IST

मुंबईः एक्टर्स सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का कथित प्यार भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों एक्टर्स के बीच प्यार भरे मोमेंट्स अक्सर देखने को मिल ही जाते हैं, ऐसा ही कुछ हुआ जब दोनों स्टार्स अपनी आगामी फिल्म 'लव आज कल' की प्रमोशन के लिए रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल के सेट्स पर पहुंचे.

प्रमोशन के दौरान कार्तिक ने सारा को बांहों में उठा लिया. कथित एक्स लवर्स के इस रोमांटिक पोज को देखकर लग रहा था कि दोनों के दिलों एक-दूसरे के लिए प्यार ही प्यार है.

प्रमोशन के दौरान कार्तिक ब्लैक टीशर्ट और जींस के साथ जैकेट पहने हैंडसम लग रहे थे. उनका पर्फेक्ट हेयरस्टाइल और ग्लासेस उन्हें और गुडलुकिंग बना रहा था.

लव आज कल प्रमोशन में दिखा सार्तिक का प्यार, कार्तिक ने सारा को बांहों में उठाया
वहीं सारा खूबसूरत एथनिक ड्रेस में सेट्स पर पहुंची. स्लीवलेस सूट के साथ शरारा और दुपट्टे में मैंचिंग ईयररिंग्स उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था.

पढ़ें- कुणाल खेमू ने बताई गो गोवा गोन 2 में देरी की वजह

फिल्मी जोड़े ने इंडियन आइडल के जजेस हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के संग तस्वीरें भी खिंचवाई.

'लव आज कल' इम्तियाज अली की 2009 में रिलीज हुई हिट फिल्म का नया वर्जन है. ओरिजिनल फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल्स में थे.

हाल ही में, निर्माताओं ने रोमांटिक-ड्रामा फिल्म का नया ट्रैक 'शायद' रिलीज किया है.

गाने में दो अलग-अलग जमाने की क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है. पहले में वीर(कार्तिक) ज़ोइ(सारा अली खान) के साथ रोमांस करते हैं, दूसरी 1980 के दशक के अंत की कहानी है जिसमें यंग वीर और लाली(आरुषि शर्मा) का रोमांस दिखाया गया है.

सारा और कार्तिक के अलावा फिल्म में रंदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा अहम किरदार निभा रहे हैं. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म वैलेंटाइन्स डे के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details