दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक ने मस्ती भरे अंदाज में किया 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग का रैप-अप! - kartik aryan And anaya pandey upcoming film

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' के लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग रैप अप कर दी है. कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रैप अप पार्टी का क्रेजी वीडियो शेयर किया किया है.

kartik

By

Published : Sep 8, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:29 PM IST

मुंबईः कार्तिक आर्यन और अन्नया पांडे फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग में बिजी थे और अब उन्होंने फिल्म के लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है. कार्तिक ने रविवार को हुए शानदार रैप अप की झलक अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की.


अपने इंस्टाग्राम पर प्यार का पंचनामा एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के शूटिंग रैप अप की क्रेजी पार्टी वीडियो अपलोड की जिसमें अभिनेता समेत फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही है. हालांकि वीडियो में भूमि पेडनेकर मिसिंग थीं.

अभिनेता ने वीडियो को कैप्शन दिया, "#चिंटू त्यागी पागल हो गया 🔥.. #पति पत्नी और वो के लखनऊ शेड्यूल का रैप अप हो गया है. @ananyapandey @mudassar_as_is @junochopra और पत्नी जी @bhumipednekar को हमेशा की तरह मिस कर रहा हूं 😂 शुक्रिया #लखनऊ❤️❤️."

पढ़ें- Bhool Bhulaiyya 2 Poster: तांत्रिक के भेष में भूतों को भगाने निकले कार्तिक आर्यन

वीडियो में, कार्तिक फिल्ममेकर मुदस्सर अजीज के चेहरे पर केक मलकर फन करते हुए नजर आ रहे हैं.वीडियो के अंत में कार्तिक जूनो के चेहरे पर केक मलने के लिए सड़क पर दौड़ रहे हैं जो काफी फनी है.खैर अनन्या इस केक रबिंग सेरेमनी से दूर ही रहीं. पति पत्नी और वो बी.आर. चोपड़ा की क्लासिक का रीमेक है जो कि 1978 में रिलीज हुई थी. फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को कॉमिक अंदाज में पेश करती है.2019 के रीमेक में कार्तिक चिंटू त्यागी का रोल प्ले कर रहीं हैं और अनन्या उनकी गर्लफ्रेंड जबकि भूमि उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रहीं हैं.इसके अलावा यह भी खबरें आ रहीं हैं कि कार्तिक अपनी गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ इम्तिया अली की रोमांटिक-ड्रामा में नजर आ सकते हैं. साथ ही अभिनेता की आने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की 2007 की ब्लॉकबस्टर 'भूल-भलैया' के सीक्वेल है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:29 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details