दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण जौहर की 'दोस्ताना-2' से बाहर हुए कार्तिक आर्यन अब करेंगे 'सत्यनारायण की कथा' - साजिद नाडियाडवाला

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) पिछले दिनों करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना-2' (Dostana-2) से बाहर होने पर चर्चा में थे. वहीं, उन्होंने अब अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. कार्तिक ने अपनी नई फिल्म की घोषणा ट्विटर पर की है.

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

By

Published : Jun 23, 2021, 7:42 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के नए चेहरों में शुमार अभिनेता कार्तिक आयरन (Kartik Aryan) करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'दोस्ताना-2' (Dostana-2) से बाहर होने के बाद फिर चर्चा में हैं. अभिनेता ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. कार्तिक ने बताया कि उन्होंने एक म्यूजिकल लव-स्टोरी फिल्म (Kartik Aryan Signs A Musical Love Story Film) साइन की है.

कार्तिक ने ट्विटर (Kartik Aryan's Twitter) पर अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर शेयर किया है. कार्तिक की नई फिल्म का नाम 'सत्यनारायरण की कथा है' (Satyanarayan Ki Katha) और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : कृति सेनन संग इस सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म का रीमेक बनाएंगे अनुराग कश्यप!

फिल्म का टीजर शेयर कर कार्तिक ने लिखा, 'मेरे दिल के करीब एक कहानी सत्यनारायण की कथा, खास लोगों के साथ एक खास फिल्म.'

बता दें, इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक समीर विद्वंस (Sameer Vidwans) करेंगे. मराठी फिल्म 'आनंदी गोपाल' के लिए समीर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था. फिल्म के टीजर में निर्देशक से लेकर अभिनेता तक का नाम है, लेकिन फिल्म में लीड अभिनेत्री कौन होगी, ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

इससे पहले, कार्तिक को फिल्म 'लव आज कल' में देखा गया था. वहीं, कार्तिक की अपकमिंग थ्रीलर फिल्म 'धमाका' भी रिलीज होने वाली है. इसके अलावा कार्तिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल-भुलैया-2' में भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : बिग बी ने दान किए 175 करोड़ रुपये के हाई-टेक वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details