कार्तिक संग बाइक राइडिंग एंजॉय करती नज़र आईं सारा, इस वजह से हो गईं ट्रोल - love aaj kal 2
सितारा डेस्क, हैदराबाद: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों 'लव आज कल 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनें हुए हैं. इस फिल्म की शूटिंग जारी है. लेकिन शूटिंग के दौरान ये दोनों स्टार मस्ती भी खूब कर रहे हैं. इस बात का सबूत हैं आए दिन इन दोनों की शूटिंग सेट से लीक हुई वीडियो और फोटो. इसी कड़ी में दोनों सितारों का एक वीडियो और वायरल हुआ, लेकिन इस वीडियो के लिए सारा अली खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.
![कार्तिक संग बाइक राइडिंग एंजॉय करती नज़र आईं सारा, इस वजह से हो गईं ट्रोल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2727961-174-eea4c29f-c28e-4fc4-9b0a-c5bd1bdacf9e.jpg)
PC-Instagram
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर कार्तिक-सारा का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दोनों सितारे दिल्ली में बाइक राइड इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कार्तिक तो हैलमेट पहने नज़र आए. लेकिन सारा के सिर से हैलमेट नदारद दिखा. जिस वजह से ट्रोलर्स ने उनपर हेलमेट ना पहनने के लिए अटैक किया और कई ने उन्हें हेलमेट पहनने की हिदायत दे डाली.
हालांकि पिछले साल एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा था कि वह ट्रोलर्स को गंभीरता से नहीं लेती हैं. उन्होंने अपनी आलोचना को लेकर कहा था कि 'सोशल मीडिया ने लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है जहां हर कोई अपनी बात रख सकता है. मैं कभी-कभी कमेंट्स पढ़ती हूं और अगर कोई मेरी तारीफ करता है या मेरी आलोचना करता है तो मैं दोनों ही ओपिनियन को सुनती हूं लेकिन इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर सकती.'
बता दें कि बीते दिनों भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कार्तिक और सारा किस करते नजर आ रहे थे. ऐसा दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो फिल्म 'लव आज कल 2' का एक सीन है, जिसमें कार्तिक और सारा किस सीन शूट हुआ है.
गौरतलब है कि सारा अली खान आखिरी बार रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा में नज़र आई थीं तो वहीं कार्तिक की फिल्म लुका छुपी पिछले दिनों ही रिलीज हुई है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
Last Updated : Mar 19, 2019, 8:03 PM IST