मुंबईः जान्हवी कपूर के 23वें जन्मदिन पर अभिनेत्री को हर किसी से ढेरो बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं लेकिन कार्तिक कार्यन का बर्थडे विश सबसे खास था. अभिनेता ने कोरोना वायरस आउटब्रेक के दौरान अपने हाथ धोओ(#वॉश योर हैंड्स) नामक इनिशिएटिव शुरू किया है.
कार्तिक ने अपनी 'दोस्ताना 2' को-स्टार को सजग रहने की सलाह के साथ विश किया.
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे गर्ल को विश करते हुए वारयस से बचने की सलाह दी. कार्तिक ने मोनोक्रोम तस्वीर साझा की जिसमें कार्तिक और 'धड़क' स्टार ने हाथों से अपना आधा चेहरा ढंका हुआ है.
'पति पत्नी और वो' स्टार ने पोस्ट में लिखा, 'आपके जन्मदिन के शुभ दिन पर #वॉश योर हैंड्स स्टार्ट करते हैं जी.. @janhvikapoor #कोरोना स्टोप करो ना.'