दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक ने की 'गुलाबो सिताबो' टंग ट्विस्टर चैलेंज लेने की कोशिश, मां और बहन ने उड़ाया मजाक - kartik aaryan gulabo sitabo tongue twister challenge

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने 'गुलाबो सिताबो' का टंग ट्विस्टर चैलेंज लेने की कोशिश की. लेकिन उनकी मां और बहन ने उनका मजाक उड़ाया और बहन ने तो फोन भी छीन लिया.

kartik aaryan tries to take gulabo sitabo tongue twister challenge
कार्तिक ने की 'गुलाबो सिताबो' का टंग ट्विस्टर चैलेंज लेने की कोशिश, मां और बहन ने उड़ाया मजाक

By

Published : Jun 13, 2020, 9:01 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की अन्य हस्तियों की तरह अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी 'गुलाबो सिताबो' का टंग ट्विस्टर चैलेंज लेने की कोशिश की, इस दौरान उनकी मां ने उनका मजाक उड़ाया और बहन भी फोन छीनने आ गईं.

इस दौरान की वीडियो कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की है. जिसमें कार्तिक 'गुलाबो सिताबो' चैलेंज लेने बैठते हैं. तभी उनकी मां कहती हैं, क्या कर रहा है यार सवेरे से इंटरनेट भरा पड़ा है इससे. इस पर कार्तिक कहते हैं कि अमिताभ बच्चन सर ने मुझे इस चैलेंज में टैग किया है. उनकी मां जवाब देती हैं, अमिताभ बच्चन जी तुझे टैग करेंगे? उनके इतने बुरे दिन आ गए? कार्तिक बोलते हैं हो सकता है मेरे अच्छे दिन आ गए हों. तभी उनकी बहन आ जाती हैं. कार्तिक बोलते हैं, किट्टू ममी को बताओ न अमिताभ बच्चन सर ने मुझे टैग किया है.

अब कार्तिक की बहन जवाब देती हैं, तुझे सदमा लगा है, टैग करण जौहर को कर रहे होंग, कार्तिक आर्यन हो गया गलती से. फिर कार्तिक की बहन उनसे मोबाइल छीनने लगती हैं और कहती हैं, मेरा फोन दे मुझे लूडो खेलना है.

बता दें फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर सभी को यह टंग ट्विस्टर चैलेंज दिया था.

पढ़ें : अजय देवगन पेश करने वाले हैं बंगाली क्राइम थ्रिलर सीरीज 'लालबाजार'

शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो सीताबो' को अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी कर दिया गया है.

वहीं बात करें कार्तिक के वर्कफ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' में देखा गया था. वर्तमान में उनके पास दो फिल्में 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' हैं

(इनपुट-एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details