दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक आर्यन और संजय लीला भंसाली करेंगे साथ काम - संजय लीला भंसाली और कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के अपोजिट लीड रोल करने वाले थे लेकिन डेट्स फिक्स नहीं हो पाईं. वह अब भंसाली के प्रोडक्शन के अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले हैं जिसकी अनाउंसमेंट जल्द होगी.

Kartik Aaryan to team up with Sanjay Leela Bhansali
Kartik Aaryan to team up with Sanjay Leela Bhansali

By

Published : Dec 3, 2019, 10:18 PM IST

मुंबईः एक्टर कार्तिक आर्यन, जो 2018 में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' रिलीज होने के बाद बी-टाउन के राइजिंग स्टार्स में से एक हो गए हैं, और अपने साथी कलाकारों के लिए लेवल बहुत ऊंचा सेट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मीडिया सोर्सेस के अनुसार कार्तिक ने ग्रेट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपमकिंग प्रोडक्शन प्रोजेक्ट को साइन किया है.

सोर्स ने कहा, कार्तिक संजय भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के अपोजिट लीड रोल प्ले करने के बेहद करीब आ गए थे लेकिन वह हो नहीं पाया. कार्तिक अब भंसाली प्रोडक्शन के जल्द अनाउंस होने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे.

अगर रिपोर्ट्स में मिली जानकारियों पर यकीन किया जाए तो मुदस्सर अजीज की 'पति पत्नी और वो', जो इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है वह अच्छी कॉमेडी हिट हो सकती है और उससे कार्तिक का स्टाडम अलग ही लेवल पर चला जाएगा.

पढ़ें- 'इंडियन आइडल' में हिमेश रेशमिया ने ली अनु मलिक की जगह

डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने कहा था, 'उसकी कॉमिक टाइमिंग, उसकी शादी के संस्थान की समस्याओं को लेकर समझ, वह उसके निजी अनुभव के रेंज से बहुत बाहर की है.'

कार्तिक ने हाल में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादूकोण को अपनी अपमकिंग फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'धीमे धीमे' के हुक स्टेप पर नचाया वह भी मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2ए के बाहर.

रेड जैकेट और क्रॉप टॉप के साथ डेनिम और सनग्लासेस में दीपिका बेहद गॉर्जियस लग रहीं थीं, वहीं कार्तिक भी अपने स्पोर्टिंग ब्लैक डेनिम के साथ नियोन की ब्लू जैकेट में कहर ढा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details