दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक लॉन्च करेंगे अपना यूट्यूब चैनल, दिखाएंगे रियल लाइफ की झलक - love aaj kal

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन 12 अगस्त को अपना खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च करने जा रहे हैं. जिस पर वह फैन्स को उनके रियल लाइफ की झलक दिखाएंगे.

कार्तिक लॉन्च करेंगे अपना यूट्यूब चैनल, अपनी रियल लाइफ की दिखाएंगे झलक

By

Published : Aug 9, 2019, 2:26 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के डैशिंग अभिनेता कार्तिक आर्यन, जो ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ह्यूज फैन फॉलोइंग का आनंद लेते हैं. अब 12 अगस्त को अपना खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. कार्तिक का कहना है कि, यह चैनल उनके फैन्स को उनके रियल लाइफ की झलक देगा. यह मेरे फैन्स और शुभचिंतकों के लिए रियल कार्तिक आर्यन को देखने का एक नया प्लैटफॉर्म होगा, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. इस पर मेरे दिन-प्रतिदिन के अनफ़िल्टर्ड कन्टेंट होगें.

कार्तिक ने कहा, ' यूट्यूब पर एक बड़ी संख्या में दर्शक होते हैं और लोग हमारी रियल लाइफ से संबंधित वीडियो को देखना ज्यादा पसंद करते हैं. मैंने इस पर बहुत विचार किया है. मैं अपने दर्शकों के साथ अपने अनफ़िल्टर्ड जीवन को शेयर करने के लिए उत्साहित हूं.' कार्तिक ने खुद अपने चैनल को मैनेज करने का भी फैसला किया है. उन्होंने कहा, 'मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स को कोई और हैंडल करे यह मुझे पसंद नहीं है. मैं एक साल से इसे लॉन्च करने की योजना बना रहा हूं और अब शुक्र है कि यह होने जा रहा है.'

'प्यार का पंचनामा' से प्रसिद्धि पाने वाले कार्तिक की 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. उनकी हालिया रिलीज़ 'लुक्का छुपी' ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद वह अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नि और वो' में और सारा अली खान के साथ 'लव आज कल 2' में नज़र आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details