मुंबई :अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से उनके लिये दुआ करने की अपील की है.
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी है. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पॉजिटिव हो गया, दुआ करो.'
पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' के सेट पर तब्बू का किया स्वागत
कार्तिक ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के दौरान मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये परिधान पहनकर रैंप वॉक किया था.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले के साथ बॉलीवुड सेलेब्स के भी कोरोना से संक्रमित होने के कई मामले सामने आ रहे हैं.
पढ़ें : 'भूल भूलैया 2' के शेड्यूल के बीच कार्तिक आर्यन ने मनाली में कटवाए बाल
कुछ दिन पहले रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी और सतीश कौशिकके कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आया था.