मुंबईः अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग शुरू कर दी है, और शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना पहला लुक भी साझा किया है.
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने कूल तांत्रिक बाबा वाले अवतार में हैं जो कि हू-ब-हू पहली फिल्म से अक्षय कुमार जैसा लग रहा है.
वीडियो में, कार्तिक खुद को शीशे में देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं और फिट सेट की तरफ चल पड़ते हैं.
आर्यन ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'इस लुक में स्माइल ही नहीं रुकती, टिंग डिंग टिंग टिंडिंग टिंग टिंग #भूल भुलैया 2 #जयपुर चलो रोलिंग.'
कॉमेडी सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म को अनीस बज्मी निर्देशित कर रहे हैं, जबकि पहली फिल्म का निर्देशक प्रियदर्शन ने किया था.
पढ़ें- भूल भुलैया 2 के प्रोड्यूसर ने रखी डिनर पार्टी, इस अंदाज में पहुंची फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म का पहला पार्ट मलयालम ब्लॉकबस्ट 'मणिचित्राताजू' (manichitrathazhu) का हिंदी रीमेक थी, जिसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ विद्या बालन, शाइनी अहूजा, और अमीषा पटेल लीड रोल्स में थे.
'भूल भुलैया 2' को टी-सीरीज और सिने 2 स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित कर रहे हैं भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार. फिल्म 31 जुलाई, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हाल ही में इम्तियाज अली की 'लव आज कल' में सारा अली खान के साथ रोमांस करते हुए नजर आए अभिनेता इसके अलावा 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता ने इम्तियाज के साथ पंजाबी गायक चमकीला की बायोपिक में लीड रोल हासिल कर लिया है और वह जल्द ही 'तानाजी' के निर्देशक ओम राउत के साथ अपनी पहली एक्शन फिल्म पर भी काम करने वाले हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)