हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अल्लू की लगातार हिट हो रहीं फिल्में हिंदी दर्शकों को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर खींच रही हैं. हाल ही में अल्लू की फिल्म 'पुष्पा-द राइज-पार्ट-1' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म को जब हिंदी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया तो वहां भी फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की.
अल्लू की इस सक्सेस को देखते हुए उनकी दो साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' (2020) को अब हिंदी में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है. इस खबर के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड में 'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी रीमेक 'शहजादा' पर इसका बड़ा बुरा असर पड़ेगा. अब इन अटकलों पर 'शहजादा' के निर्माता ने खुलकर बोला है.
तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर हिंदी रीमेक 'शहजादा' के निर्माता मनीष शाह ने कहा, 'अला वैकुंठपुरमुलो के हिंदी डबिंग के अधिकार किसके पास है, यह फिल्म 'शहजादा' को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगी'.