मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडं स्टारर फिल्म 'पति, पत्नी और वो' इस समय बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. फिल्म ने दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी. वहीं फिल्म के गाने 'धीमे-धीमे' को भी लोगों ने काफी पसंद किया. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस गाने का एक एडिटेड भोजपुरी वीडियो शेयर किया है. इस फनी वीडियो सॉन्ग को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
पढ़ें: 'धीमे धीमे' पर नाचे कार्तिक और ऋतिक
कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के इस रीमेक गाने के एडिटेड वर्जन को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'चिंटू त्यागी हेहेहे पर कंट्रोल नहीं रख पा रहे हैं. आपके रिएक्शन भी देखें'.
वीडियो में फिल्म के कुछ शॉट्स हैं, जिसमें भोजपुरी के फेमस गाने 'रिंकिया के पापा' को जोड़ दिया गया है. वीडियो में भोजपुरी स्टार और नेता मनोज तिवारी रिंकिया के पापा गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के लिरिक्स को कार्तिक आर्यन के शॉट्स के साथ ऐड किया गया है, जो कि काफी फनी है.
फैंस ने भी इस फनी वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे मजेदार बताया है. एक फैन ने लिखा, 'हेहेहे हंसदेले'. एक और यूजर ने लिखा, 'हीहीही'. एक यूजर ने इसे बहुत फनी बताया है. खैर, फैंस को तो यह एडिटेड वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की एक्टिंग से सजी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने अच्छा फीडबैक दिया है. स्टोरी के अलावा बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अब तक 59.02 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.