दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'भूल भुलैया 2' : कार्तिक ने फन ट्विस्ट के साथ साझा की नई झलक - कार्तिक आर्यन शेयर भूल भुलैया 2 झलक

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी कॉमिक हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया 2' से नई झलक साझा की है. फनी तस्वीर में अभिनेता कियारा आडवाणी के साथ रोमांस कर रहे हैं और कुछ चुड़ैलें उनके इर्द-गिर्द खड़ी हैं.

ETVbharat
'भूल भुलैया 2' : कार्तिक ने फन ट्विस्ट के साथ साझा की नई झलक

By

Published : Feb 29, 2020, 11:39 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:35 AM IST

जयपुरः कार्तिक आर्यन ने शनिवार को अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'भूल भुलैया 2' के सेट से नई झलक साझा की है लेकिन एक कॉमिक ट्विस्ट के साथ.

'लव आज कल' अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी लीडिंग लेडी कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं और उन दोनों के आस-पास लड़कियों का एक समुह है जिनके लंबे बाल इस तरह बिखरे हैं कि उनके चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं, उन्हें चुड़ैल बताने की कोशिश की गई है.

अभिनेता ने फोटो को कैप्शन दिया, 'प्यार में इतने भी अंधे मत हो जाओ, कि चुड़ैल भी न दिखे #भूल भुलैया 2.' अभिनेता ने कैप्शन के साथ डरने वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.

कैप्शन के मुताबिक ही 29 वर्षीय अभिनेता कियारा के प्यार में इतना खोए हुए हैं कि अपने आस-पास खड़ी चुड़ैलें भी उन्हें नजर नहीं आ रही है.

पढ़ें- सलमान खान के हुए 30 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, भाईजान ने अपने अंदाज में कहा शुक्रिया

कियारा ने इस पोस्ट पर जरा भी देरी न करते हुए मजेदार कमेंट किया जो कि फिल्म के पहले पार्ट के फेमस सॉन्ग की पहली लाइनें हैं, 'आमी जे तोमार, बाकी सब बेकार.'

'भूल भुलैया 2' : कार्तिक ने फन ट्विस्ट के साथ साझा की नई झलक

कॉमिक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म को अनीस बज्मी निर्देशित कर रहे हैं जबकि पहली फिल्म को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था.

पहली फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, शाइनी अहूजा और अमीषा पटेल अहम रोल्स में थे.

'भूल भुलैया 2' को भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार मिलकर टी-सीरीज और सिने 1 स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित कर रहे हैं. फिल्म 31 जुलाई, 2020 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details