जयपुरः कार्तिक आर्यन ने शनिवार को अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'भूल भुलैया 2' के सेट से नई झलक साझा की है लेकिन एक कॉमिक ट्विस्ट के साथ.
'लव आज कल' अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी लीडिंग लेडी कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं और उन दोनों के आस-पास लड़कियों का एक समुह है जिनके लंबे बाल इस तरह बिखरे हैं कि उनके चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं, उन्हें चुड़ैल बताने की कोशिश की गई है.
अभिनेता ने फोटो को कैप्शन दिया, 'प्यार में इतने भी अंधे मत हो जाओ, कि चुड़ैल भी न दिखे #भूल भुलैया 2.' अभिनेता ने कैप्शन के साथ डरने वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.
कैप्शन के मुताबिक ही 29 वर्षीय अभिनेता कियारा के प्यार में इतना खोए हुए हैं कि अपने आस-पास खड़ी चुड़ैलें भी उन्हें नजर नहीं आ रही है.
पढ़ें- सलमान खान के हुए 30 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, भाईजान ने अपने अंदाज में कहा शुक्रिया