दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक आर्यन ने प्रशंसकों को जागरूरक करते हुए कहा, मास्क है जरूरी - कार्तिक आर्यन लेटेस्ट न्यूज

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और याद दिलाया कि मास्क पहनना जरूरी है. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं.

Kartik Aaryan reminds 'mask hai zaroori'
कार्तिक आर्यन ने प्रशंसकों को जागरूरक करते हुए कहा, मास्क है जरूरी

By

Published : Apr 27, 2021, 7:33 AM IST

मुंबई : अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक नई पोस्ट में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. उन्होंने मास्क पहनने के महत्व को दोहराते हुए कहा कि इसे पहनना बहुत जरूरी है.

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह कई रंगों की एक कलरफुल जैकेट में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में कार्तिक आर्यन मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसे अपने हाथ से नीचे भी किया हुआ है. अब चूंकि कोरोना काल में मास्क पहनना बेहद जरूरी है. ऐसे में कार्तिक ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि इसको पब्लिक के बीच ट्राय न करें. अपने कैप्शन के साथ ही कार्तिक आर्यन ने हैशटैग मास्क है जरूरी का इस्तेमाल भी किया.

पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने एयरलिफ्ट कराई लैम्बॉर्गिनी उरुस, जानें कितना लगा किराया

इस महीने की शुरुआत में, कार्तिक विवादों में घिरे थे, जब करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि वह अब उनकी आगामी प्रोडक्शन दोस्ताना 2 में अभिनय नहीं करेंगे.

वह अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में व्यस्त हैं, जिसमें वह अभिनेत्री तब्बू और कियारा आडवाणी के साथ दिखाई देंगे.

यह फिल्म 2007 की फिल्म भूल भुलैया की सीक्वल है और इस साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा कार्तिक फिल्म धमाका में भी नजर आएंगे, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details