नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन शुक्रवार को 29 वर्ष के हो गए हैं. इस मौके पर उन्हें अपने माता-पिता से एक सरप्राइज मिला.
इन दिनों बैक-टू-बैक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहने वाले स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसमें उनके माता-पिता नजर आ रहे हैं.
जिन्होंने कार्तिक के घर में चुपके से आकर घर को गुब्बारे और उनके बचपन की तस्वीरों के साथ सजाया. साथ ही दो केक भी लाए.
पैरेंट्स से सरप्राइज पाकर एक्टर बेहद खुशी के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन दिया, 'जब मम्मी पापा ने बर्थडे पर सरप्राइज किया'.
कार्तिक आर्यन को जन्मदिन पर पैरेंट्स से मिला सरप्राइज - कार्तिक बर्थडे सेलिब्रेशन पिक्स
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों को साझा किया. जिसमें उनके माता-पिता नजर आए. जिन्होंने कार्तिक को उनके घर में चुपके से आकर सरप्राइज दिया.
![कार्तिक आर्यन को जन्मदिन पर पैरेंट्स से मिला सरप्राइज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5143990-629-5143990-1574414037220.jpg)
Kartik Aaryan special Birthday surprise
Read More:कार्तिक ने पूरा किया 'दोस्ताना 2' का पंजाब शेड्यूल
अभिनेता ने शूटिंग रैप-अप की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं. जहां वह पूरी कास्ट और क्रू के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दिए.