मुंबईः अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मंगलवार को मेनलैंड चाइना में होने वाले डॉग मीट फेस्टिवल की आलोचना की और साथ ही अपने पेट्स के साथ एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की.
इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए 'लव आज कल' अभिनेता ने डॉग मीट खाने के विरोध में भी आवाज उठाई. तस्वीर में आर्यन को अपने हाथों में उनके दोनों पेट डॉग्स को पकड़े हुए देखा जा सकता है, और कैमरे की तरफ देखते हुए उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है.
तस्वीर के साथ 'पति पत्नी और वो' स्टार लिखते हैं, 'हर साल दिल तोड़ देते हैं युलिन फेस्टिवल वाले.. #स्टॉपयुलिन #यूलिनकेएमकेबी. साथ ही एक टूटे दिल वाली इमोजी भी साझा की.'
फोटो शेयरिंग एप पर अनुष्का शर्मा और भूमि पेडनेकर समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने भी आर्यन के कदम की सराहनी की और खुद भी इसके खिलाफ आवाज उठाई.