दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक आर्यन ने पोस्ट किया नया लुक, बोले- 'दाढ़ी बुला रही है' - कार्तिक आर्यन न्यू लुक

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं. अभिनेता इसके साथ लिखते हैं, 'दाढ़ी बुला रही है.' अभिनेता की पोस्ट पर फैंस ने भी प्यारे कमेंट किए.

kartik aaryan beard look, ETVbharat
कार्तिक आर्यन ने पोस्ट किया नया लुक, बोले- 'दाढ़ी बुला रही है'

By

Published : Jun 4, 2020, 4:56 PM IST

मुंबई: कुछ समय पहले ही अपनी दाढ़ी हटाने के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बार फिर से बालों वाले चेहरे के साथ वापस आ गए हैं, यानी उन्होंने एक बार फिर दाढ़ी बढ़ा ली है.

कार्तिक ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह दाढ़ी लुक में नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'दाढ़ी बुला रही है.'

तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'और दाढ़ी बढ़ा लो, तुम उसमें सेक्सी दिखते हो.'

अन्य ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'तुम्हारी दाढ़ी से प्यार हो गया है.'

कार्तिक ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर बहुत सारी दाढ़ी वाली तस्वीरें पोस्ट साझा कीं.

पढ़ें- सोनाक्षी ने किया पोस्ट-लॉकडाउन विशलिस्ट का खुलासा, करेंगी ये काम

एक महीने पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आने के दौरान फैंस से यह पूछा था कि क्या उन्हें अपनी दाढ़ी को शेव करना चाहिए या नहीं, जिस पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक लड़की की इमोजी के साथ कमेंट किया था, जो हां कहने के लिए हाथ उठा रही थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details