दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सारा अली खान की बॉयफ्रेंड ड्यूटी पर हैं कार्तिक आर्यन? - kartik and sara spotted together

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन हाल ही में साथ स्पॉट हुए जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स ने लवबर्ड्स पर कमेंट्स की बरसात कर दी.

sara

By

Published : Sep 12, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:36 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड की लेटेस्ट इंटरनेट सेनसेशन जोड़ी सारा अली खान और करेंट सुपरस्टार कार्तिक आर्यन आए दिन अपने रोमांस को हवा देते रहते हैं. कार्तिक का द्वारा हाल ही में की गई सारा की ड्यूटी उनके लव अफेयर को और साफ पेश करती है.


सारा और कार्तिक जो अक्सर साथ नजर आते हैं, एक बार फिर मुंबई की बारिश में डांस क्लास से बाहर निकलते नजर आए हैं.

लेकिन इस बार का नजारा कुछ अलग था, एक आम बॉयफ्रेंड की तरह कार्तिक ने अपने हाथों में छतरी पकड़ रखी थी जो सारा को बारिश से बचा रहा है. और तो और कार्तिक ने एक जेंटलमैन की तरह सारा के लिए कार का गेट भी खोला.

पढ़ें- सारा ने कार्तिक को लेकर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

इस पूरे सीन के दौरान सारा काफी मुस्कुरा रही थीं. हालांकि सारा का चेहरा खुशी से चमक रहा था क्योंकि कार्तिक एक सच्चे बॉयफ्रेंड की तरह उन्हें बारिश से बचा रहे थे.कार्तिक और सारा ने हाल ही में इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग खत्म की है. यह 2009 की हिट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'लव आज कल' का सीक्वल है.वर्कफ्रंट पर सारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नं.1' के लिए वरूण धवन और कार्तिक आर्यन के साथ शूट कर रहीं हैं, इसके अलावा उन्होंने अभी-अभी 'पति पत्नी और वो' के लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग खत्म की है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details