मुंबईः कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस फाइटर्स के लिए नयी सीरीज 'कोकी पूछेगा' को लॉन्च किया है. युवा आइकन और हार्टथ्रोब ऑफ नेशन कार्तिक आर्यन हेमशा सबको अचंभित करने वाला काम करते हैं.
कार्तिक के #कोरोनास्टॉपकरोना वाले 2 मिनट और 48 सेकंड लंबे मोनोलॉग में उन्होंने महामारी से लड़ने के लिए और सोशल डिस्टैंसिंग के महत्व के बारे में बोलते हुए सोशल मीडिया में तूफान उठा दिया था और यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कार्तिक का वीडियो साझा किया था.
आज इस युवा अभिनेता ने जनता के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जो हमें उनके यूट्यूब चैनल पर उनकी एक नयी सीरीज की झलक पेश की गई है.
कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कार्तिक आर्यन अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल - 'कार्तिक आर्यन- बेबी स्टेप्स' पर एक नया शो लेकर आ रहे हैं.
इस सीरीज को 'कोकी पूछेगा' यह नाम दिया गया है. यह कार्तिक का निक नेम है जिसे सोशल मीडिया पर फैंस ने अभिनेता को दिया है.