दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक आर्यन का 'शहजादा' से लुक लीक, मिडिल क्लास स्टाइल में भी लगे रहे जेंटलमैन - Kartik Aaryan look in Shehzada

फिल्म शहजादा से कार्तिक आर्यन का लुक सामने आया है. कार्तिक के लुक की बात करें तो वह एक मिडिल क्साल लड़के की तरह दिख रहे हैं.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन

By

Published : Jan 9, 2022, 2:50 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के नौजवान और चॉकलेट लुक एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में उनके घर के बाहर उनकी महिला फैंस की भीड़ ने उन्हें जोर-जोर से आवाज देना शुरू कर दिया था. आवाज से सुनकर कार्तिक बाहर आए और सभी फैंस के साथ फोटो खिंचवाए. इससे पहले कार्तिक दिल्ली में फिल्म शहजादा के सेट अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. अब इस फिल्म से जुड़ी कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं.

कार्तिक आर्यन

फिल्म दोस्ताना से बाहर होने के बाद कार्तिक झोली में एक के बाद एक फिल्म गिरती जा रही हैं. पिछली बार कार्तिक को फिल्म धमाका में एक न्यूज एंकर के किरदार में दिखा गया था. इन दिनों कार्तिक फिल्म शहजादा की शूटिंग कर रहे हैं, जो मेगाब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक में है.

कार्तिक आर्यन

फिल्म के मुंबई में लगे सेट से कार्तिक की एक मिडिल क्साल लुक तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. इन तस्वीरों में कार्तिक फॉर्मल लुक में कमाल लग रहे हैं. उन्होंने ब्लू चैक शर्ट के साथ फॉर्मल एंकल लेंथ पैंट पहनी हुई है. फिल्म में कार्तिक एक मिडिल क्लास लड़के का किरदार निभाने जा रहे हैं. कार्तिक का यह लुक अब सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है.

फिल्म शहजादा में कार्तिक के अपोजिट फिल्म लुका-छिपी की को-एक्ट्रेस कृति सेनन होंगी. कार्तिक के फिल्म शहजादा के अलावा फिल्म फ्रेडी, भूल-भुलैया-2 और कैप्टन इंडिया में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : विक्की कौशल ने वन मंथ वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी कैटरीना संग शेयर की Unseen फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details