मुंबई:अभिनेता कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'दोस्ताना 2' की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल पूरा हो गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सेट पर पूरी टीम ने रैप-अप के साथ क्रिसमस भी सेलीब्रेट किया.
पढ़ें: 'गुड न्यूज़' का क्रिसमस पोस्टर रिलीज, सांता क्लॉज़ की सवारी पर बैठे दिखे स्टार्स
क्रिसमस के जश्न के मूड में, बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक ने ट्विटर पर दूसरे शेड्यूल के रैप की घोषणा की और सभी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने पूरी की चार फोटो के साथ एक कोलाज शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दोस्ताना 2 की पूरी टीम की तरफ से सभी को मेरी क्रिसमस. हमने 'दोस्ताना 2' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग को 2019 में पूरा कर लिया है.'
मेन तस्वीर में कार्तिक और जान्हवी हैं, साथ ही टीम के सदस्यों में से एक ने कैमरे के लिए रेड-व्हाइट कॉम्बिनेशन के आउटफिट्स और एक सैंटा कैप में पोज़ दिया. करण जौहर द्वारा निर्देशित, 'दोस्ताना 2' 2008 की फिल्म की अगली कड़ी है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम ने अभिनय किया था.